ETV Bharat / state

Rape case: अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के मामले, एक गिरफ्तार दूसरा फरार - इंदौर समाचार

इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पहले मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरे मामले में अभी भी आरोपी की तलाश जारी है.

Rape case
दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:36 AM IST

इंदौर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में विजय नगर थाना और राऊ थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जहां, विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं राऊ पुलिस को अभी भी आरोपी की तलाश है.

दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यहां 17 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर धार में रहने वाला अजय नामक व्यक्ति अपने साथ ले गया था. जब लड़की युवक के साथ गई तो अपने घर में रखे करीब 5 लाख के जेवरात भी ले गई.

आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जब पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले में अजय के साथ हीरा नगर के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने अजय के खिलाफ तो विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की भूमिका की जांच की जा रही है.

गुमशुदगी के मामले में भी तलाश
वहीं पीड़िता के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहती थी. जिसके कारण उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हीरानगर थाने पर दर्ज करवाई थी. विजयनगर पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं गुमशुदगी के मामले में हीरानगर पुलिस लड़की के बयान ले रही है. वहीं जिस हीरानगर थाने के कांस्टेबल का इस पूरे मामले में नाम आया है उसकी जांच भी की जा रही है.


दुष्कर्म का दूसरा मामला
दूसरी घटना राऊ थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला के साथ ऋषि पाटीदार नमक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह संजीवनी हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग का काम करती है. हॉस्पिटल में ही अस्पताल का पार्टनर ऋषि पाटीदार रंगवासा का आना जाना था. इसी दौरान उसने महिला को देखा और इसके बाद महिला के फोन पर बातचीत करने लगा.

बदनाम करने की देता था धमकी
बता दें कि फोन पर बातचीत के दौरान ही ऋषि पाटीदार ने महिला को अकेले कमरे में बुलाया. वहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल देने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही. बदनामी के डर से महिला घटना को लेकर चुप रही. इसके बाद आए दिन ऋषि पाटीदार के द्वारा महिला के साथ इसी तरह से घटना को अंजाम दिया जाने लगा. वहीं महिला जब भी ऋषि पाटीदार की बातों को मानने से इंकार करती तो ऋषि पाटीदार उसकी लड़कियों को भी बदनाम करने की धमकी देता था, जिसके कारण महिला काफी परेशान हो गई.


15 हजार रुपए के बदले लूटी अस्मत: मां के इलाज के बदले बेटी को बनाया बंधुआ मजदूर, शादी का झांसा देकर किया rape

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म के बाद उसपर मानसिक दबाव बढ़ने लगा, और वह बीमार भी रहने लगी. आखिर में महिला ने हिम्मत जुटाई और इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में ऋषि पाटीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी कड़ी में विजय नगर थाना और राऊ थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जहां, विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं राऊ पुलिस को अभी भी आरोपी की तलाश है.

दरअसल, विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यहां 17 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर धार में रहने वाला अजय नामक व्यक्ति अपने साथ ले गया था. जब लड़की युवक के साथ गई तो अपने घर में रखे करीब 5 लाख के जेवरात भी ले गई.

आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि जब पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की, तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले में अजय के साथ हीरा नगर के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस ने अजय के खिलाफ तो विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की भूमिका की जांच की जा रही है.

गुमशुदगी के मामले में भी तलाश
वहीं पीड़िता के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहती थी. जिसके कारण उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हीरानगर थाने पर दर्ज करवाई थी. विजयनगर पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं गुमशुदगी के मामले में हीरानगर पुलिस लड़की के बयान ले रही है. वहीं जिस हीरानगर थाने के कांस्टेबल का इस पूरे मामले में नाम आया है उसकी जांच भी की जा रही है.


दुष्कर्म का दूसरा मामला
दूसरी घटना राऊ थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला के साथ ऋषि पाटीदार नमक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह संजीवनी हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग का काम करती है. हॉस्पिटल में ही अस्पताल का पार्टनर ऋषि पाटीदार रंगवासा का आना जाना था. इसी दौरान उसने महिला को देखा और इसके बाद महिला के फोन पर बातचीत करने लगा.

बदनाम करने की देता था धमकी
बता दें कि फोन पर बातचीत के दौरान ही ऋषि पाटीदार ने महिला को अकेले कमरे में बुलाया. वहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल देने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही. बदनामी के डर से महिला घटना को लेकर चुप रही. इसके बाद आए दिन ऋषि पाटीदार के द्वारा महिला के साथ इसी तरह से घटना को अंजाम दिया जाने लगा. वहीं महिला जब भी ऋषि पाटीदार की बातों को मानने से इंकार करती तो ऋषि पाटीदार उसकी लड़कियों को भी बदनाम करने की धमकी देता था, जिसके कारण महिला काफी परेशान हो गई.


15 हजार रुपए के बदले लूटी अस्मत: मां के इलाज के बदले बेटी को बनाया बंधुआ मजदूर, शादी का झांसा देकर किया rape

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता के साथ लगातार हो रही दुष्कर्म के बाद उसपर मानसिक दबाव बढ़ने लगा, और वह बीमार भी रहने लगी. आखिर में महिला ने हिम्मत जुटाई और इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में ऋषि पाटीदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.