इंदौर। ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह को कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए सराहनीय कार्य किया था. इस सेवा कार्य के लिए रंजीत सिंह का नाम लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. रंजीत सिंह का कहना है की यह अवार्ड मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. काम तो सभी करते हैं लेकिन उसे लगातार हर कोई नहीं कर पाता है. मेरे लगातार काम करने का नतीजा है कि मुझे आज यह अवार्ड मिला है.
माता-पिता से मिली सेवा की सिख
ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मान सर्टिफिकेट आला अधिकारियों को दिया. इस दौरान जवान रंजीत सिंह ने बताया कि इस तरह के काम की प्रेरणा बचपन से ही माता-पिता से मिली है. मानवता धर्म ही सबसे पहले होता है और इसी को सच्चे मन से निर्वाह करना चाहिए. आज उसका नतीजा सबके सामने है कि विदेश में इंदौर का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है.
ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ने दिखाई मानवता, घायल कुत्ते की बचाई जान
पूरे देश को रंजीत सिंह पर गर्व
यातायात पुलिस के एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार का कहना है कि ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह बड़े मेहनती है. जिस तरह से उन्होंने कोरोना काल में लोगों की सेवा की है. उसको लेकर लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करने पर पुलिस विभाग सहित पूरे देश को गर्व है.