ETV Bharat / state

Indore Ger 2023: आज एक बार में उड़ेगा 100 किलो गुलाल, 200 फीट से होगी रंगों की बौछार, इस अंदाज में होगा हुलियारियों का स्वागत - रंग पंचमी का महत्व

इंदौर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत गेर के आयोजन की तमाम तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं. जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई रंगों के साथ शहरवासी राजबाड़ा पर पहुंचेंगे. सुरक्षा को लेकर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी सहित सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से विशेष नजर रखी जाएगी.

Ger came out in Indore on Rang Panchami
इंदौर की गेर पर सीसीटीवी ड्रोन से नजर
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 9:46 AM IST

रंग पंचमी पर इंदौर में निकलेगी गेर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी पर परंपरागत गेर का आयोजन किया जाता है. अतः गेर में किसी तरह की कोई हुड़दंग या असामाजिक तत्वों के द्वारा किस तरह की कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया जाए उसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी से योजना बना ली गई है. पुलिस के द्वारा ड्रोन व सीसीटीवी के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजवाड़ा पहुंचेगी गेर: इंदौर शहर में सभी त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाए जाते हैं. इसी तारतम्य में शहर में होली के बाद रंग पंचमी पर प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से रंग गुलाल उड़ाते हुई शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गेर राजवाड़ा पहुंचती है. जिनमें लाखों की संख्या में शहरवासी सम्मिलित होते हैं. इस नजारे को देखने के लिए इंदौर ही नहीं भारत के कई जिलों से सैलानी भी आते हैं. उन्ही की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग सहित इंटेलिजेंस विभाग भी कई तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहा है. जिसमें मुख्य रुप से सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से नजर के साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मी इस गेर में सम्मिलित रहेंगे.

गेर के मार्ग, नो व्हीकल जोन घोषित: यदि किसी को कोई समस्या होती है तो अस्थाई रूप से बनाए गए कंट्रोल रूम सहित गैर में सम्मिलित पुलिसकर्मियों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसी के साथ गेर के मार्ग को चिन्हित करते हुए उसे पूरी तरह से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. शहर की यातायात की बात की जाए तो यातायात को पूरी तरह से गेर मार्ग से डायवर्ट करते हुए अन्य मार्गों की ओर हस्तांतरित किया गया है. ताकि शहर वासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.

Also Read: रंगपंचमी गेर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई: यातायात विभाग के कई पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर तैनात किए गए हैं. इसके लिए यातायात विभाग के एडिशनल पुलिस कमिश्नर महेश चंद जैन द्वारा तमाम पुलिस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं, यातायात को लेकर एक मैप तैयार किया गया है. फिलहाल गेर की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय गेर पर निगाह रखेंगे और किसी भी तरह की हुड़दंग करने वाले और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है रंग पंचमी का महत्व: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार होली के पांचवें दिन रंग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन राधा-कृष्ण सहित सभी देवी-देवताओं को गुलाल अर्पित करते हैं, साथ ही लोग प्रेम से एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाते हैं. धर्मशास्त्र के मुताबिक रंग-बिरंगे गुलाल की खूबसूरती देखकर देवी-देवता खुश होते हैं, जिससे माहौल में पॉजिटिव एनर्जी आ जाती है. एक मान्यता यह भी है कि जब हवा में उड़कर गुलाल लोगों पर गिरता है तो उससे शरीर की नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है और पॉजिटिव एनर्जी कई गुना बढ़ जाती है.

रंग पंचमी पर इंदौर में निकलेगी गेर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रंग पंचमी पर परंपरागत गेर का आयोजन किया जाता है. अतः गेर में किसी तरह की कोई हुड़दंग या असामाजिक तत्वों के द्वारा किस तरह की कोई वारदात को अंजाम नहीं दिया जाए उसको लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी से योजना बना ली गई है. पुलिस के द्वारा ड्रोन व सीसीटीवी के साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजवाड़ा पहुंचेगी गेर: इंदौर शहर में सभी त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाए जाते हैं. इसी तारतम्य में शहर में होली के बाद रंग पंचमी पर प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से रंग गुलाल उड़ाते हुई शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गेर राजवाड़ा पहुंचती है. जिनमें लाखों की संख्या में शहरवासी सम्मिलित होते हैं. इस नजारे को देखने के लिए इंदौर ही नहीं भारत के कई जिलों से सैलानी भी आते हैं. उन्ही की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग सहित इंटेलिजेंस विभाग भी कई तरह से सुरक्षा प्रदान कर रहा है. जिसमें मुख्य रुप से सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से नजर के साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मी इस गेर में सम्मिलित रहेंगे.

गेर के मार्ग, नो व्हीकल जोन घोषित: यदि किसी को कोई समस्या होती है तो अस्थाई रूप से बनाए गए कंट्रोल रूम सहित गैर में सम्मिलित पुलिसकर्मियों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसी के साथ गेर के मार्ग को चिन्हित करते हुए उसे पूरी तरह से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. शहर की यातायात की बात की जाए तो यातायात को पूरी तरह से गेर मार्ग से डायवर्ट करते हुए अन्य मार्गों की ओर हस्तांतरित किया गया है. ताकि शहर वासियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.

Also Read: रंगपंचमी गेर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई: यातायात विभाग के कई पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न मार्गों पर तैनात किए गए हैं. इसके लिए यातायात विभाग के एडिशनल पुलिस कमिश्नर महेश चंद जैन द्वारा तमाम पुलिस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं, यातायात को लेकर एक मैप तैयार किया गया है. फिलहाल गेर की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय गेर पर निगाह रखेंगे और किसी भी तरह की हुड़दंग करने वाले और उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है रंग पंचमी का महत्व: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार होली के पांचवें दिन रंग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन राधा-कृष्ण सहित सभी देवी-देवताओं को गुलाल अर्पित करते हैं, साथ ही लोग प्रेम से एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाते हैं. धर्मशास्त्र के मुताबिक रंग-बिरंगे गुलाल की खूबसूरती देखकर देवी-देवता खुश होते हैं, जिससे माहौल में पॉजिटिव एनर्जी आ जाती है. एक मान्यता यह भी है कि जब हवा में उड़कर गुलाल लोगों पर गिरता है तो उससे शरीर की नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है और पॉजिटिव एनर्जी कई गुना बढ़ जाती है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.