इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी के खुद को पिछड़ी जाति का बताए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पिछड़ा वर्ग के नेता राजमणि पटेल पलटवार किया है. राजमणि ने पीएम मोदी को गुजरात के संपन्न वर्ग से जुड़ी ढांची जाति का बताया है. साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की जाति का कोई ठिकाना नहीं है. वह कभी खुद को साहू, कभी तेली तो कभी पिछड़ा बताते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल ने कहा मोदी की जाति पूर्व में पिछड़ा वर्ग की अनुसूची में शामिल नहीं थी. क्योंकि ढांची जाति गुजरात के संपन्न वर्ग में आती है. मोदी के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने बिना किसी आयोग का गठन किए ही अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग के अनुसूची में शामिल करवा लिया था. इसके बाद से ही वे खुद को पिछड़ा वर्ग का बताने लगे. उनके पिछड़ा वर्ग के होने में इसलिए भी संदेह है कि वह कभी खुद को साहू बताते हैं तो कभी इसी वर्ग का तेली बताते हैं.
राजमणि पटेल का आरोप है कि राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा और भाजपा से जुड़े लोग कोई भी झूठ बोल सकते हैं. पहले मंदिर बनाने का दावा करते थे फिर मंदिर नहीं बनाते है. उन्होंने मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस की बीजेपी से ज्यादा सीटें आने का दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी चाहे कुछ भी कर ले कितना ही झूठ बोलने लेकिन इस बार वे प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं है.