ETV Bharat / state

इंदौर: वेबिनार के जरिए रेलवे एसपी ने सुनी पुलिसकर्मियों की शिकायत

कोविड-19 देखते हुए अलग-अलग विभाग अलग-अलग माध्यमों से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज इंदौर रेलवे एसपी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायत का निराकरण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया.

Railway SP listened to complaints of railway policemen through webnars
वेबनार के माध्यम से रेल एसपी ने सुनी रेलवे पुलिसकर्मियों की शिकायत
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:19 PM IST

इंदौर। कोविड-19 देखते हुए अलग-अलग विभाग अलग-अलग माध्यमों से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज इंदौर रेल एसपी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायत का निराकरण के लिए एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में दूर-दूर के अधिकारी और कर्मचारी वेबिनार के माध्यम से जुड़े और विभिन्न शिकायतों से अवगत करवाया है.

रेलवे पुलिस ने किया वेबिनार का आयोजन

बता दें रेलवे एसपी ने आज डीजीपी के आदेश पर वेबिनार का आयोजन किया, वेबिनार के माध्यम से इंदौर रेलवे से जुड़े जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं वे जुड़े, वहीं पहली बार इस तरह से बैठक का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई पुलिसकर्मी इस बैठक से जुड़े और कई तरह की शिकायतें भी उन्होंने एसपी के सामने रखी.

बता दें, कई पुलिस अधिकारियों ने अपने ट्रांसफर सैलरी व मकान को लेकर शिकायतें एसपी के समक्ष रखी. एसपी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायतों को सुनने के बाद जल्द ही उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया. वहीं नागदा की एक महिला पुलिसकर्मी ने एसपी से गुहार लगाई कि उसका ट्रांसफर नागदा से इंदौर कर दिया जाए. जिस महिला पुलिसकर्मी ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई उस महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि उसका एक साल का बच्चा है और पूरा परिवार इंदौर में ही रहता है तथा उसका ट्रांसफर इंदौर कर दिया जाए. जिसके कारण वह ड्यूटी आराम से कर सके इसी के साथ अलग-अलग पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग तरह की शिकायतों से एसपी को अवगत करवाया है. वहीं एसपी ने भी सभी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया है कि जो भी शिकायत हैं उनका निराकरण कर दिया जाएगा.

फिलहाल, जिस तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से बात की वह काबिले तारीफ है, वहीं इससे कई शिकायतों का निराकरण जल्द हो जाएगा. क्योंकि कई बार लिखित शिकायत करने में कई अधिकारियों व शिकायतकर्ता को काफी लंबा सफर तय करके ऑफिस पर आना पड़ता था और फिर अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायत देनी पड़ती थी. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का निराकरण भी जल्द होगा.

इंदौर। कोविड-19 देखते हुए अलग-अलग विभाग अलग-अलग माध्यमों से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज इंदौर रेल एसपी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायत का निराकरण के लिए एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में दूर-दूर के अधिकारी और कर्मचारी वेबिनार के माध्यम से जुड़े और विभिन्न शिकायतों से अवगत करवाया है.

रेलवे पुलिस ने किया वेबिनार का आयोजन

बता दें रेलवे एसपी ने आज डीजीपी के आदेश पर वेबिनार का आयोजन किया, वेबिनार के माध्यम से इंदौर रेलवे से जुड़े जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं वे जुड़े, वहीं पहली बार इस तरह से बैठक का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई पुलिसकर्मी इस बैठक से जुड़े और कई तरह की शिकायतें भी उन्होंने एसपी के सामने रखी.

बता दें, कई पुलिस अधिकारियों ने अपने ट्रांसफर सैलरी व मकान को लेकर शिकायतें एसपी के समक्ष रखी. एसपी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायतों को सुनने के बाद जल्द ही उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया. वहीं नागदा की एक महिला पुलिसकर्मी ने एसपी से गुहार लगाई कि उसका ट्रांसफर नागदा से इंदौर कर दिया जाए. जिस महिला पुलिसकर्मी ने एसपी के समक्ष गुहार लगाई उस महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि उसका एक साल का बच्चा है और पूरा परिवार इंदौर में ही रहता है तथा उसका ट्रांसफर इंदौर कर दिया जाए. जिसके कारण वह ड्यूटी आराम से कर सके इसी के साथ अलग-अलग पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग तरह की शिकायतों से एसपी को अवगत करवाया है. वहीं एसपी ने भी सभी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया है कि जो भी शिकायत हैं उनका निराकरण कर दिया जाएगा.

फिलहाल, जिस तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से बात की वह काबिले तारीफ है, वहीं इससे कई शिकायतों का निराकरण जल्द हो जाएगा. क्योंकि कई बार लिखित शिकायत करने में कई अधिकारियों व शिकायतकर्ता को काफी लंबा सफर तय करके ऑफिस पर आना पड़ता था और फिर अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायत देनी पड़ती थी. लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का निराकरण भी जल्द होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.