इंदौर। कृषि कानूनों के विरोध में लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. इस आंदोलन के चलते आज इंदौर के रेलवे स्टेशन पर भी किसान आंदोलन से जुड़े लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि इंदौर में किसी भी तरह से रेल यातायात बाधित नहीं हुई, वहीं स्टेशन परिसर के बाहर कम संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे. कुछ समय नारेबाजी करने के बाद प्रशासन ने समझाइश देकर आंदोलनकारियों को स्टेशन से रवाना कर दिया गया.
कृषि कानून के विरोध में मिसरोद में रेल रोको आंदोलन , रेलवे पर भारी पुलिस बल तैनात
केंद्र सरकार की योजनाओं पर किए सवाल
आंदोलनकारियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को पूंजी पतियों की सरकार बताते हुए कहा कि जिस तरह से रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. उसे केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इससे यात्रियों को किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा. वहीं जिस तरह से अपने हित के लिए आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को किसानों के हितों के लिए आगे आना चाहिए. जो कानून लागू किए गए हैं. वह किसानों के हित में नहीं है.