इंदौर। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओमकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की एवं मां नर्मदा की आरती की. राहुल गांधी ने मंदिर के कोष में श्रद्धापूर्वक राशि दान की. (Rahul gandhi yatra) (Rahul gandhi narmada arti)
भक्ति में लीन हुए राहुल, प्रियंका और कमलनाथः राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए ओमकारेश्वर भगवान के विग्रह को शुक्रवार को तिरंगे के शृंगार से सजाया गया था. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के विभिन्न इलाकों से गुजरी जिसमें हजारों लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. यात्रा के दौरान जनता में अपाल उत्साह दिखाई दे रहा था. कांग्रेस कई नेता भी शामिल थे. राहुल के साथ यात्रा में इस समय बहन प्रियंका के साथ उनके पति रावर्ट वाड्रा और बेटा रेहान भी साथ हैं. पूजा अर्चना के समय मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी साथ दिया. आरती के दौरान राहुल सहित सभी लोग भक्ति में लीन दिखाई दिए.
Bharat Jodo Yatra अंबेडकर की जन्मस्थली जाएंगे राहुल गांधी, BJP ने यात्रा को बताया चुनावी नौटंकी
मुक्केबाज विजेंदर भी हुए साथः ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. विजेंदर ने राहुल गांधी के साथ कई आकर्षक पोज बनाकर फोटो भी खिंचवाईं. यात्रा में विश्राम के समय राहुल गांधी ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की और देश में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उनके विचारों को सुना. पूरे यात्रा मार्ग में हजारों लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. कमलनाथ पूरी यात्रा में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शुक्रवार को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म भूमि महू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. (Rahul gandhi bharat Jodo Yatra in mp) (Rahul gandhi narmada arti)