इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी विभाग में रैगिंग का मामला सामने आया है. सेकेंड ईयर के छात्र द्वारा यूजीसी की हेल्पलाइन पर रैगिंग की शिकायत की गई है. जिसके बाद अब मामला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी के पास पहुंचा है. कमेटी हर पहलु पर मामले की जांच करने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि चार सीनियर छात्रों के खिलाफ जूनियर ने शिकायत की है.
सीनियर्स करते हैं परेशान
रैगिंग को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया है कि सीनियर छात्रों द्वारा पढ़ाई करने के दौरान परेशान किया जाता है. साथ ही अन्य काम कराने के लिए भी मजबूर किया जाता है. मामले की शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है. वही एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा जल्द ही मामले की रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को सौंपने की बात कही गई है. बता दें कि आईईटी विभाग में रैगिंग का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुका हैं.
(Ragging in IET DAVV)