इंदौर। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर विजयवर्गीय को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विजयवर्गीय साड़ी पहनकर स्वांग रचा रहे हैं. ऐसी राजनीति करने से क्या फायदा, पुरुष का जन्म लिया है तो पुरुषार्थ दिखाओ.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो खुद जनता की नजर में गिर गए हों वो कमलनाथ सरकार गिराने की बात करते हैं. कमलनाथ की सरकार मजबूत सरकार है, जिसे गिराना इतना आसान नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मैग्नीफिसेंट समिट पर दिए गये बयान पर भी मंत्री वर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी सरकार ने अरबों रुपए खर्च करके उद्योगपतियों को इन्वेस्टर समिट में आने का निवेदन किया था. लेकिन उद्योग थोड़ा भी नहीं आया.
स्वांग रचा रहे है कैलाश विजयवर्गीय
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पुरुष जन्म मिलने के बावजूद पुरुषार्थ करने के बजाए साड़ी पहनकर महिला का स्वांग रचा कर कैलाश विजवर्गीय राजनीति कर रहे हैं. महिला बनकर क्या पाखंडी करना. हमारी सरकार केवल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम कर रही है.
विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने पर सज्जन सिंह ने बीजेपी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसी शख्सियत कांग्रेस में थी, लेकिन बीजेपी के पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसे भारत रत्न दिया जा सके.