इंदौर। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ विरोध के चलते आज इंदौर में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया, शहर के पांच प्रमुख मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किए गए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एनआरसी और सीएए को गलत बताते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से इसे वापस लेने की मांग की है.
शहर के खजराना, मुंबई बाजार, चंदन नगर, आजाद नगर सहित कुल पांच मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग एनआरसी और सीएए के विरोध में इकट्ठा हुए थे, हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके पहले घोषित किए गए प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी थी. सोमवार सुबह एक घंटे के लिए अनुमति मिलते ही समाज के सभी लोग प्रदर्शन के लिए जुट गए.