ETV Bharat / state

नाले में तब्दील कान्ह को पुनः मूल रूप में लाया जाएगा

कान्ह नदी नाले में बदल चुका हैं, जिसकी स्वच्छता और सीमांकन का काम आखिर शुरु किया गया हैं.

कान्ह नदी
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 11:58 PM IST

इंदौर। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के मध्य बहने वाली कान्ह नदी फिलहाल नाले में तब्दील हो चुकी है. जिला प्रशासन ने एक समिति का गठन करके इस नदी को उसके मूल रूप में लाने की बात कही है.

नदी को केवल इंदौर ही नहीं, उसके मूल स्थल से ही संरक्षित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है.

kanha river
कान्ह नदी
undefined

वर्षों से नाले में तब्दील हो चुकी शहर की प्रसिद्ध नदी को अब सहजने और संवारने का कार्य लगातार जारी है. प्रशासन के इस काम में लोग भी सहयोग कर रहे हैं. शहर के नवागत संभागायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही कान्ह नदी को सबसे पहले साफ और स्वच्छ बनाने की बात कही थी.


कमिश्नर के निर्देश के बाद से प्रशासनिक अमला कान्ह नदी की स्वच्छता और सीमांकन कार्य में जुट गया हैं. वहीं प्रशासन नदी के मुहाने पर किए गए अतिक्रमण को भी चिन्ह कर रहा है, जिससे नदी संरक्षण के समय हटाया जा सके और नदी को मूल रूप में लाने के लिए काम किया जा सके.

इंदौर। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के मध्य बहने वाली कान्ह नदी फिलहाल नाले में तब्दील हो चुकी है. जिला प्रशासन ने एक समिति का गठन करके इस नदी को उसके मूल रूप में लाने की बात कही है.

नदी को केवल इंदौर ही नहीं, उसके मूल स्थल से ही संरक्षित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है.

kanha river
कान्ह नदी
undefined

वर्षों से नाले में तब्दील हो चुकी शहर की प्रसिद्ध नदी को अब सहजने और संवारने का कार्य लगातार जारी है. प्रशासन के इस काम में लोग भी सहयोग कर रहे हैं. शहर के नवागत संभागायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही कान्ह नदी को सबसे पहले साफ और स्वच्छ बनाने की बात कही थी.


कमिश्नर के निर्देश के बाद से प्रशासनिक अमला कान्ह नदी की स्वच्छता और सीमांकन कार्य में जुट गया हैं. वहीं प्रशासन नदी के मुहाने पर किए गए अतिक्रमण को भी चिन्ह कर रहा है, जिससे नदी संरक्षण के समय हटाया जा सके और नदी को मूल रूप में लाने के लिए काम किया जा सके.

Intro:एंकर - प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के मध्य बहने वाली कान्ह नदी जो वर्तमान में नाले के रूप में तब्दील हो चुकी है नदी को मूल रूप में लाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है प्रशासन ने नदियों के संरक्षण और रखरखाव के लिए एक समिति बनाई है जिसमें नाले में तब्दील हुई नदियों को सुरक्षित कर पुनः जीवित कर साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा नदी को केवल इंदौर ही नहीं उसके उद्गम स्थल से ही संरक्षित किया जाएगा इसके लिए प्रशासन द्वारा सीमांकन कार्य शुरू कर दिया गया है प्रशासन द्वारा जल संसाधन विभाग ग्रामीण विकास और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है


Body:प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं कान्ह नदी के सीमांकन और सर्वे के काम के बाद नदी की असल स्थिति पता की जाएगी की यह कितनी बड़ी है इसका हिस्सा कितना है साथ ही आसपास की शासकीय की जमीनों का भी पता लगाया जाएगा जिस पर नदी संरक्षण पौधारोपण का कार्य किया जाएगा प्रशासन द्वारा किए जा रहे सीमांकन में नदी में मिलने वाली अन्य नदियों और पानी के स्रोतों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिससे नदी में पहुंचने वाले पानी की स्थिति का बताया लगाया जा सकता है कहान नदी शहर के बीचोबीच बहती है यह नदी वर्तमान में नाले का रूप धारण कर चुकी है जिसमें गंदा पानी बहता है


Conclusion:वर्षों से नाले में तब्दील हो चुकी शहर की प्रसिद्ध नदी कान्ह को अब सहजने और संवारने का कार्य प्रशासन कर रहा है प्रशासन इस काम में लोग भी सहयोग कर रहे हैं इंदौर के नवागत संभागायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद ही कान्ह नदी को सबसे पहले साफ और स्वच्छ बनाने की बात कही थी कमिश्नर के निर्देश के बाद से ही प्रशासनिक अमला कान्ह नदी की स्वच्छता और सीमांकन कार्य में जुट गया वहीं प्रशासन नदी के मुहाने पर किए गए अतिक्रमण को भी चिन्ह कर रहा है जिससे नदी संरक्षण के समय हटाया जा सके और नदी को मूल रूप में लाने के लिए काम किया जा सके

विज्वल - नाले में तब्दील कान्ह नदी

बाइट -कैलाश वानखेड़े adm ओर नदी सरक्षण समिति प्रमुख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.