ETV Bharat / state

आर्थिक परेशानियों से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने काटी नब्ज, स्टांप पेपर पर लिखा 5 पेज का सुसाइड नोट - suicide note on stamp paper

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में आर्थिक परेशानियों से तंग आकर एक प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड कर लिया है. प्रॉपर्टी डीलर ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

concept image
सुसाइड
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:24 PM IST

इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर अपने हाथों की नब्ज काटकर सुसाइड कर लिया. प्रॉपर्टी डीलर ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कई तरह की परेशानियों का जिक्र किया गया है. ये सुसाइड नोट प्रॉपर्टी डिलर ने स्टांप पेपर पर लिखा है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कर्ज से था परेशान

घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पाश्वनाथ कॉलोनी की है. जहां रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राम लाल यादव ने अपने ही घर में अपने हाथों की नब्ज काटकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कई तरह के कर्जों का जिक्र किया गया है. साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि मृतक ने बाजार से करीब 4 से 5 लाख रुपए अलग-अलग लोगों से लिए थे और उन्हीं का कर्जा उसे चुकाना था. सुसाइड नोट में मृतक ने और किसी तरह की परेशानियों का जिक्र नहीं किया है.

स्टांप पेपर पर लिखा सुसाइड नोट

प्रॉपर्टी डिलर ने उसके पास मौजूद 10 और 20 रुपए के स्टांप पेपर पर सुसाइड नोट लिखा है. जिस समय प्रॉपर्टी डीलर ने अपने घर में आत्महत्या की उस समय सिर्फ मृतक का बड़ा बेटा ही घर में मौजूद था. वहीं मृतक की पत्नी और बेटी मायके गई हुईं थी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात बड़े बेटे और पिता ने साथ में खाना खाया और फिर बेटा अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. जब शनिवार सुबह बेटा उठकर नीचे आया तो देखा कि प्रॉपर्टी डीलर राम लाल यादव की हाथों की नसें कटी हुई थी.

ये सब देखकर बेटा तुरंत अपने पिता को निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर गया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. इस पूरे मामले की जानकारी मृतक के बेटे ने अन्नपूर्णा पुलिस को दी. जिसके बाद अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारा प्रहलाद, CM शिवराज ने जताया दुख, 5 लाख के मुआवजा का ऐलान

सुसाइड नोट में आर्थिक परेशानियों का जिक्र

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक ने सिर्फ अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया था. इसके अलावा किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं कही है, लेकिन उसके बाद भी मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने भी अभी किसी तरह की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है.

चलाई जा रही हेल्प डेस्क

इंदौर शहर में पिछले 15 दिनों से कई आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर आर्थिक परेशानियों को लेकर सुसाइड केस सामने आए हैं. ऐसे में शहर में पुलिस ने आत्महत्या का ग्राफ कम करने के लिए कई तरह की हेल्प डेस्क भी बनाई है, जिसे संजीवनी नाम दिया गया है. लेकिन ये डेस्क फेल होती नजर आ रही है. इस तरह की डेस्क को हर एक थाने पर संचालित करना होगा जिससे कि आसानी से आत्महत्या जैसे कदम उठाने वाले लोगों को जागरूक किया जा सके. वहीं उनकी काउंसलिंग कर उनकी समस्या को दूर किया जा सके.

इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर अपने हाथों की नब्ज काटकर सुसाइड कर लिया. प्रॉपर्टी डीलर ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कई तरह की परेशानियों का जिक्र किया गया है. ये सुसाइड नोट प्रॉपर्टी डिलर ने स्टांप पेपर पर लिखा है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कर्ज से था परेशान

घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पाश्वनाथ कॉलोनी की है. जहां रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राम लाल यादव ने अपने ही घर में अपने हाथों की नब्ज काटकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कई तरह के कर्जों का जिक्र किया गया है. साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि मृतक ने बाजार से करीब 4 से 5 लाख रुपए अलग-अलग लोगों से लिए थे और उन्हीं का कर्जा उसे चुकाना था. सुसाइड नोट में मृतक ने और किसी तरह की परेशानियों का जिक्र नहीं किया है.

स्टांप पेपर पर लिखा सुसाइड नोट

प्रॉपर्टी डिलर ने उसके पास मौजूद 10 और 20 रुपए के स्टांप पेपर पर सुसाइड नोट लिखा है. जिस समय प्रॉपर्टी डीलर ने अपने घर में आत्महत्या की उस समय सिर्फ मृतक का बड़ा बेटा ही घर में मौजूद था. वहीं मृतक की पत्नी और बेटी मायके गई हुईं थी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात बड़े बेटे और पिता ने साथ में खाना खाया और फिर बेटा अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. जब शनिवार सुबह बेटा उठकर नीचे आया तो देखा कि प्रॉपर्टी डीलर राम लाल यादव की हाथों की नसें कटी हुई थी.

ये सब देखकर बेटा तुरंत अपने पिता को निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर गया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. इस पूरे मामले की जानकारी मृतक के बेटे ने अन्नपूर्णा पुलिस को दी. जिसके बाद अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारा प्रहलाद, CM शिवराज ने जताया दुख, 5 लाख के मुआवजा का ऐलान

सुसाइड नोट में आर्थिक परेशानियों का जिक्र

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक ने सिर्फ अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया था. इसके अलावा किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं कही है, लेकिन उसके बाद भी मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने भी अभी किसी तरह की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है.

चलाई जा रही हेल्प डेस्क

इंदौर शहर में पिछले 15 दिनों से कई आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर आर्थिक परेशानियों को लेकर सुसाइड केस सामने आए हैं. ऐसे में शहर में पुलिस ने आत्महत्या का ग्राफ कम करने के लिए कई तरह की हेल्प डेस्क भी बनाई है, जिसे संजीवनी नाम दिया गया है. लेकिन ये डेस्क फेल होती नजर आ रही है. इस तरह की डेस्क को हर एक थाने पर संचालित करना होगा जिससे कि आसानी से आत्महत्या जैसे कदम उठाने वाले लोगों को जागरूक किया जा सके. वहीं उनकी काउंसलिंग कर उनकी समस्या को दूर किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.