इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक होटल में प्रॉपर्टी व्यवसायी की संदिग्ध मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक अपने कुछ मित्रों के साथ होटल में पार्टी मनाने गया था, जबकि पुलिस का कहना है कि व्यवसायी मुंबई से आई अपनी एक महिला मित्र से मुलाकात करने गया था. इस दौरान जब वह होटल में सिगरेट पी रहा था तो उसे सीने में दर्द हुआ, उसके बाद होटल के ही कर्मचारी इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना होटल की तरफ से पुलिस को दी गई.
मौत पर अलग-अलग बयान आ रहे सामने
परिजनों का कहना है कि विकास कुशवाहा अपने कुछ मित्रों के साथ होटल में पार्टी मनाने गए थे, इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ और उनकी संभवतः हार्ट अटैक से मौत हुई है, जबकि होटल स्टाफ का कहना है कि विकास कुशवाहा अपनी एक महिला मित्र से मुलाकात करने के लिए होटल गए थे, वहीं ये भी बताया जा रहा है कि महिला मित्र मुंबई से आई थी, इसी दौरान सिगरेट पीते समय उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान सुनने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम एमवाय हॉस्पिटल में करवा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़े-सरकार में आते ही MSP पर बनाएंगे कानून: कमलनाथ
मृतक अपनी महिला मित्र को मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठाने के लिए होटल डिवाइन से पिक करने पहुंचा था, जैसे ही वह कमरे में पहुंचा, थोड़ी ही देर बाद उसके सीने में दर्द होने लगा, इसकी जानकारी महिला मित्र ने ही होटल के स्टाफ को दी और स्टाफ ने काफी देर तक विभिन्न तरीके से इलाज भी दिया, काफी देर हो जाने के कारण उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. प्रॉपर्टी व्यवसाई की पत्नी व दो बेटियां हैं.