इंदौर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज यानि बुधवार 27 सितम्बर को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं, जहां वे एक दिवसीय दौरे के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इंदौर के अलावा राष्ट्रपति मुर्मू का जबलपुर में भी पहुंचने का कार्यक्रम है, वह जबलपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इंदौर में राष्ट्रपति के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गई है, वे यहां ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति ज्योति मुर्मू के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे, राज्य शासन की ओर से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रपति मुर्मू की इंदौर विमानतल पर अगवानी करेंगे.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू: राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10:25 बजे इंदौर विमानतल पर आएंगी. इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचकर आईआईटीडीएम ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नए भवन की आधारशिला रखेंगी और शाम 5:45 बजे राष्ट्रपति जबलपुर से वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी. जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और विदाई देंगे.
डॉ. नरोत्तम मिश्र मिनिस्टर इन वेटिंग: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 27 सितम्बर को एक दिवसीय भ्रमण पर इंदौर आ रही हैं, राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के इंदौर भ्रमण के दौरान उनकी आगवानी एवं विदाई के लिये राज्य शासन द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है.
एअरपोर्ट से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक रेड जोन: राष्ट्रपति ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगी, विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को दृष्टिगत रखते हुए एअरपोर्ट, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल (ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन / पेराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है.