इंदौर। देवीआहिल्या विश्वविद्यालय में 21, 22 और 23 नवंबर को होने वाले नैक के दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसमे विश्वविद्यालय परिसर में रंग रोगन करवाया जा रहा है और विश्वविद्यालय के अधिकारी इसका निरीक्षण कर रहे हैं और दिशा- निर्देश भी दे रहे हैं. ताकि के दौरे के समय किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए.
'नैक' की टीम विश्वविद्यालय के तक्षशिला और नालंदा परिसर का निरीक्षण करेगी. इस बार विश्वविद्यालय के सामने पिछले साल मिली ए ग्रेड को बरकरार रखने के साथ ही इसी ए-प्लस में बदलने की चुनौती है. इसीलिए कुलपति खुद भी समय- समय पर तैयारियों का जायजा ले रही हैं.
विश्वविद्यालय के नालंदा और तक्षशिला परिसर का निरीक्षण करते हुए कुलपति रेनू जैन ने बताया कि 'नैक' की टीम के दौरे के पहले एक बार फिर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके.