इंदौर। नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जहां 2020 का रिजल्ट घोषित होते ही नगर निगम अब 2021 में पांचवी बार स्वच्छता में नंबर-1 बनने के लिए मेहनत कर रहा है. इसके लिए टैगलाइन और नए नारे के सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. इनमें से सर्वश्रेष्ठ नारे और टैगलाइन को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए चयनित किया जाएगा.
नगर निगम हमेशा की तरह इस बार भी स्वच्छता में नंबर-वन बने रहने के लिए और प्रयास कर रहा है. इसके लिए नगर निगम द्वारा आम जनता को अपने साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि शहर स्वच्छता में पांचवी बार नंबर-1 बन सकें.
इसकी शुरुआत टैगलाइन कॉन्टेस्ट के माध्यम से की गई है, जहां नगर निगम द्वारा नारे और टैगलाइन के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं, जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए चयनित किया जाएगा. साथ ही इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को पुरस्कार के रूप में नकद राशि भी दी जाएगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को लेकर अब कई चुनौतियां नगर निगम के सामने आ गई हैं. इन्हें पूरा करने के लिए नागरिकों की मदद की भी आवश्यकता है. जागरूक जनता की वजह से ही शहर स्वच्छता में हमेशा नंबर-वन बना रहा है, इसलिए नगर निगम के अधिकारी लोगों के साथ मिलकर कई तरह की योजनाएं बना रहे हैं.