इंदौर। देश में 5वीं बार स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इन तैयारियों में पहली बार रोड की सफाई के बाद गीला और सूखा कचरा भी अलग-अलग बैग में रखा जाएगा. इन तैयारियों में वाटर प्लस स्टार रेटिंग गार्बेज, फ्री सिटी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 पर खास ध्यान दिया गया है.
बता दें इंदौर शहर देश में स्वच्छता के मामले में लगातार नंबर वन बना हुआ है. वहीं नगर निगम ने एक बार फिर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन तैयारियों में एक बार फिर से कचरा सेग्री केशन और गीले सूखे कचरे को अलग-अलग करने पर ध्यान दिया जा रहा है. इन तैयारियों के साथ ही शहर में पहली बार सड़क की सफाई करने के बाद गीला और सूखा कचरा अलग-अलग बैग में रखा जाएगा, साथ ही शहर में रोजाना तीन बार सफाई भी की जाएगी.
स्वच्छता के लिए संग्रहित कचरे को भी कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाना, और डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन पर नजर रखने का काम भी आवश्यकता से इस बार जोड़ा गया है. आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में सार्वजनिक शौचालयों पर भी अंक निर्धारित किए गए हैं. इसलिए नगर निगम ने शौचालयों की साफ-सफाई पर भी खास ध्यान दिया है. शहर में सफाई के बाद निकलने वाले कचरे को पहली बार अलग-अलग रखने के लिए दो कलर के बैग निकाले गए हैं, हरे और नीले कलर के थैलों में सड़क सफाई के बाद गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखा जाएगा.
वहीं नगर निगम ने स्वच्छता में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मान देने की भी योजना बनाई है. जिसके तहत शुरुआती दौर में ही 57 कर्मचारियों को स्वच्छता में अच्छा काम करने पर सम्मानित किया गया है.