इंदौर। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. पूरे देश में कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिशों के बीच प्रदेश में भी वैक्सीन का टीका लगाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर के लिए सबसे पहले उक्त दवाई उपलब्ध कराने की तैयारियां की हैं.
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बाद यह सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को लगाई जा सकें, इसके लिए राज्य शासन ने 25 अक्टूबर तक हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट सभी जिलों से मांगाई है. लिहाजा विभाग स्तर पर जानकारी मंगाई गई है. इसी कड़ी में राज्य के तमाम सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर कोविड-19 अभियान में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य अमले की भी जानकारी एकत्र करके विभाग को भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग,कहा- इलेक्शन कैंपेनिंग को लेकर एमपी हाई कोर्ट का फैसला मतदान प्रक्रिया में दखल
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो जाने पर, इसे एक विशेष टीकाकरण अभियान के तहत वितरित करने की तैयारी की है. जिसके तहत देशभर से 30 करोड़ प्राथमिकता प्राप्त लाभार्थियों की पहचान की जा रही है. माना जा रहा है, कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद इसे प्राथमिकता वाले समूहों को जिलों में मौजूद नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. अन्य देशों से दवा खरीदे जाने की स्थिति में केंद्र सरकार ही दवा खरीदेगी, लेकिन माना जा रहा है कि राज्यों को इसे खरीदने या प्राप्त करने के लिए कोई प्रक्रिया स्थापित नहीं की जा रही है.