Prem Rashifal 18 March 2023: प्रेम एक खूबसूरत अहसास है, प्रेम में रहना किसे अच्छा नहीं लगता. लाइफ में हर किसी को किसी ना किसी से प्यार होता है. कई बार प्रेम इतना जटिल होता है कि हम भावनाओं के बावजूद उसे समझ नहीं पाते. इसलिए राशिफल के माध्यम से प्रेस संबंधों के बारे में पता लगाया जा सकता है. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: मेष राशि वाले आज अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें. दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं. आज से पहले शादीशुदा जिंदगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही. किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं.
वृषभ राशि: अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है, वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं. आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले आज आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे, आज अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है.
कर्क राशि: आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएं. रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे. अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है.
सिंह राशि: परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं, लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है, आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे.
कन्या राशि: आज आप ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं.
तुला राशि: आज आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है. आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है, और जो आपको समझता भी है.
वृश्चिक राशि: आज अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे.
धनु राशि: अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएं. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं. किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं.
Also Read: धर्म से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर |
मकर राशि: आज आप आकर्षक स्वभाव, और खुश मिज़ाज व्यक्तित्व रहेगा जिससे लोग प्रभावित होंगे, रोमांटिक मुलाकात बहुत ही रोमांचक होगी. लेकिन ज्यादा देर तक के लिए नही रहेगी, आपके जीवनसाथी के कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना आपके लिए बढ़िया रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है, आज आपके लिए पुराने रिश्तों को फिर से तरोताजा करने के लिए अच्छा दिन है. आज आपको महसूस होगा कि आपका जीवन साथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ.
मीन राशि: आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले. आज आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. आज विदेश में रहने वाले किसी शख्स से आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है.