लव राशिफल के जरिए आप प्रेम और वैवाहिक संबंधों से जुड़ी भविष्यवाणी के बारे में जान सकते हैं. किस लव बर्ड्स के रिश्ते को नई राह मिलेगी, किसके दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार आएगी, किसके जीवन में कहासुनी हो सकती है, जानिए ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय से. तुला राशि के जातक जहां प्यार का अनुभव करेंगे वहीं वृषभ राशि के जातकों की पार्टनर से अनबन हो सकती है.
मेष राशि: मेष राशि वाले ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा. जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं.
वृषभ राशि: दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को अपने सबसे खास व्यक्ति के साथ वक्त देना चाहेंगे, लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे.
मिथुन राशि: आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है.
कर्क राशि: घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं. रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें. समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है. जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे.
सिंह राशि: आज किसी से अचानक रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे.
कन्या राशि: आज आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं. वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं, आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि: आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे. इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें, शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा.
वृश्चिक राशि: अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. आपको या आपके जीवनसाथी को चोट लग सकती है, इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें.
Also Read: राशिफल से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें |
धनु राशि: अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें. आज का दिन समझ-बूझ के साथ क़दम उठाने का है, जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं. लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है.
मकर राशि: रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है.
कुम्भ राशि: आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे, ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है.
मीन राशि: आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें. पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा.