ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan इंदौर एयरपोर्ट पर होगा 4000 वीआईपी का खास रिसेप्शन, सुरक्षा और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान - इंदौर एयरपोर्ट पर होगा 4000 वीआईपी का खास रिसेप्शन

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और investors summit के लिए देश के दिल मध्यप्रदेश के नंबर 1 सिटी इंदौर ने पूरी तरह से कमर कस ली है. देश और इंदौर की प्रतिष्ठा से जुड़े इस आयोजन में शासन-प्रशासन अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखना चाहता. इसलिए इंदौर अपनी छवि के अनुरूप अतिथियों का स्वागत करने के लिए safety, airport और उसके आस-पास की व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने की तैयारी कर रहा है. इसी सिलसिले में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया. (Indore pravasi bhartiya sammelan)

indore pravasi bhartiya sammelan
इंदौर एयरपोर्ट पर होगा 4000 वीआईपी का खास रिसेप्शन
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:12 AM IST

इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और investors summit जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के मद्देनजर इंदौर एयरपोर्ट को अपडेट करने की शुरुआत हो गई है. दरअसल इंदौर का देवी अहिल्या airport वह स्थान होगा, जहाँ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट में आने वाले अतिथि सबसे पहले पहुँचेंगे. यहां इंदौर की छवि के अनुरूप अतिथि महसूस कर सकें इसके लिए यहां तमाम सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं अपग्रेड की जा रही है. (Indore airport special attention)

PM Modi MP visit: जनवरी में फिर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ने कहा तैयारियों में जुट जाएं

सुरक्षा और वर्तमान व्यवस्थाएं और सुदृढ़ होंगीः दरअसल विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से सुरक्षा संबंधी वर्तमान व्यवस्थाओं और इसमें इजाफा करने के संबंध में रणनीति तय की गई. इसके अलावा डॉ. पवन शर्मा ने airport authority के अधिकारियों को बर्ड हिटिंग रोकने के लिए और बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए. एयरपोर्ट परिसर में decoration और साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए गए. जनवरी माह में VIP आगमन के संदर्भ में निकासी का एक पृथक द्वार एवं मार्ग विकसित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यात्री भी सुगमतापूर्वक यहां आ सकें और निर्गम भी निर्बाध हो ऐसी व्यवस्था एयरपोर्ट पर की जाएगी. (Indore special attention to safety)

Pravasi Bhartiya Sammelan
सुरक्षा और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान

4 हजार अतिथियों के आने की उम्मीदः कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि pravasi bhartiya sammelan के दौरान लगभग 4 हजार अतिथियों के आगमन की संभावना है. परिसर में सुरक्षा के उच्चतम मापदंड अपनाये जाएंगे. टैक्सी पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. एयरपोर्ट के भीतरी हाल पर रिसेप्शन और सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किए जाएंगे. बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से airport पर जहाजों की सुरक्षा की दृष्टि से Bird Hazard Control Management के लिए की जा रही व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस दौरान सलीम अली सेंटर फॉर आर्निथोलॉजी एंड नेचुरल कोयम्बटूर द्वारा दिये गए सुझाव के अनुसार सिरपुर लेक एवं जवाहर टेकरी पर कचरों के डम्पिंग ग्राउण्ड को विमानतल से 10 किलो मीटर दूर शिफ्ट किया जाएगा. जिससे कि एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की गतिविधि नियंत्रित की जा सके. (special reception for 4000 VIPs)

इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और investors summit जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के मद्देनजर इंदौर एयरपोर्ट को अपडेट करने की शुरुआत हो गई है. दरअसल इंदौर का देवी अहिल्या airport वह स्थान होगा, जहाँ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट में आने वाले अतिथि सबसे पहले पहुँचेंगे. यहां इंदौर की छवि के अनुरूप अतिथि महसूस कर सकें इसके लिए यहां तमाम सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं अपग्रेड की जा रही है. (Indore airport special attention)

PM Modi MP visit: जनवरी में फिर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ने कहा तैयारियों में जुट जाएं

सुरक्षा और वर्तमान व्यवस्थाएं और सुदृढ़ होंगीः दरअसल विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से सुरक्षा संबंधी वर्तमान व्यवस्थाओं और इसमें इजाफा करने के संबंध में रणनीति तय की गई. इसके अलावा डॉ. पवन शर्मा ने airport authority के अधिकारियों को बर्ड हिटिंग रोकने के लिए और बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए. एयरपोर्ट परिसर में decoration और साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए गए. जनवरी माह में VIP आगमन के संदर्भ में निकासी का एक पृथक द्वार एवं मार्ग विकसित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यात्री भी सुगमतापूर्वक यहां आ सकें और निर्गम भी निर्बाध हो ऐसी व्यवस्था एयरपोर्ट पर की जाएगी. (Indore special attention to safety)

Pravasi Bhartiya Sammelan
सुरक्षा और सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान

4 हजार अतिथियों के आने की उम्मीदः कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि pravasi bhartiya sammelan के दौरान लगभग 4 हजार अतिथियों के आगमन की संभावना है. परिसर में सुरक्षा के उच्चतम मापदंड अपनाये जाएंगे. टैक्सी पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. एयरपोर्ट के भीतरी हाल पर रिसेप्शन और सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किए जाएंगे. बैठक में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से airport पर जहाजों की सुरक्षा की दृष्टि से Bird Hazard Control Management के लिए की जा रही व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस दौरान सलीम अली सेंटर फॉर आर्निथोलॉजी एंड नेचुरल कोयम्बटूर द्वारा दिये गए सुझाव के अनुसार सिरपुर लेक एवं जवाहर टेकरी पर कचरों के डम्पिंग ग्राउण्ड को विमानतल से 10 किलो मीटर दूर शिफ्ट किया जाएगा. जिससे कि एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की गतिविधि नियंत्रित की जा सके. (special reception for 4000 VIPs)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.