इंदौर। प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और ब्लैकआउट पर सीएम कमलनाथ की सख्ती के बाद बिजली विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. विद्युत कंपनी का अमला देर रात तक मुस्तैद रहा और कई क्षेत्रों में जाकर फॉल्ट ढूंढकर बिजली की लाइन को दुरुस्त करता नजर आया. बता दें कि प्रदेश में बिजली कटौती और अघोषित बिजली गुल की शिकायत के बाद सीएम कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई थी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
रविवार को बारिश के बाद इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से जारी बिजली कटौती पर प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' ने भी ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था.
पहली बारिश ने विद्युत कंपनी की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी थी. रविवार देर रात को इंदौर में हुए घटनाक्रम से प्रदेश के मुखिया कमलनाथ नाराज हुए. उन्होंने बिजली वितरण कंपनी के अधिकायरियों को सख्त हिदायत देते हुए व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए आदेश दिए थे. जिसके बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में आधी रात को फॉल्ट सुधारते हुए नजर आए.
ऐसा ही नजारा इंदौर के डेली कॉलेज जोन में नजर आया. यहां कई अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में सतर्क नजर आए और जहां भी बिजली फॉल्ट की समस्या मिली, उसे जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश की.