इंदौर। जिले के पश्चिम एसपी महेंद्र जैन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके चलते पश्चिम क्षेत्र में जितने भी पुलिस थाने हैं, वहां पर महात्मा गांधी के पोस्टर के साथ स्लोगन भी लगाए गए हैं. जिससे लोगों में गांधी के विचारों को पहुंचाया जा सके और कर्मचारियों को सक्रिय ऊर्जा मिले. इसके साथ ही लोग हिंसा से दूर रहें.
आने वाले समय में तकरीबन 100 से अधिक ये तस्वीरें विभिन्न थानों और पुलिस अधिकारियों के कैबिन में लगाई जाएंगी. इसे लेकर एसपी जैन ने बताया कि इससे उनको पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी. जिससे पुलिसकर्मियों में भी काम के प्रति लगन बढ़ेगी और कोई भी यदि आवेदक उनके पास आता है तो वह उसे उसकी समस्या को सुनकर का निराकरण जल्द करेंगे.