इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के किला मैदान रोड पर एक पोस्ट ऑफिस मौजूद है. इसी पोस्ट ऑफिस को चोरों ने निशाना बनाया और पोस्ट ऑफिस का दरवाजा तोड़कर पोस्ट ऑफिस के अंदर रखी तिजोरी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया. तिजोरी काफी भारी होने के कारण चोर तिजोरी को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया. चोर ने पोस्ट ऑफिस के अन्य सामानों में भी छेड़छाड़ की. लेकिन पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस से अभी तक किसी तरह का कोई सामान चोरी नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. घटना की जानकारी मल्हारगंज पुलिस को भी दी गई है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
पोस्ट ऑफिस के नजदीक कई पुलिस अधिकारियों के घर
बता दें चोरों ने जिस डाकघर को निशाना बनाया है, उस डाकघर के आसपास कई पुलिस अधिकारियों के घर भी मौजूद हैं. ऐसे इलाके में चोरी की घटना होना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिस तरह से इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना सामने आ रही है उससे भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोग पहले भी प्रश्न खड़े करते रहे हैं.