इंदौर। दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में इंदौर जिला कोर्ट में लगातार बयानों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सहित अन्य लोगों को उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज करवाना थे. लकिन भय्यू महाराज का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ही उपस्थित हुए. डॉक्टर ने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि भय्यू महाराज की मौत गोली लगने से ही हुई है, लेकिन अन्य गवाहों के अनुपस्थित रहने से पूरे मामले की सुनवाई अब आगे बढ़ा दी गई है.
11 और 12 जनवरी को होगी सुनवाई
शुक्रवार को भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में पीएम करने वाले डॉक्टर व उनके सेवादार कैलाश और महाराज के साथ दोस्त मनोहर सोनी के भी बयान होने थे. इस पूरे ही मामले में मनोहर सोनी की तबीयत पिछले दिनों कोर्ट में ही बिगड़ गई थी. जिसके कारण उन्हें गुरुवार को बयान देने के लिए बुलाया गया था लेकिन इसके बाद भी वह बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. अब आने वाले दिनों में बयान होंगे. वहीं शुक्रवार को सिर्फ डॉक्टर ने ही अपने बयान दर्ज करवाए और बताया कि सिर में गोली लगने की वजह से भय्यू महाराज की मौत हुई है. अब इस पूरे मामले में 11 जनवरी को सेवादार कैलाश पाटिल के बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज किए जाएंगे. वहीं 12 जनवरी को अमोल चव्हाण के बयान होना है.