ETV Bharat / state

ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली, कच्ची ईंटों से बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान - pradhan mantri awaas yojana

इंदौर के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बन रहे मकानों में गुणवत्ताहीन ईंट उपयोग की जा रही है. ईंट भट्टा संचालक ईंट बनाने में जमकर धांधली कर रहे हैं.

poor quality bricks
ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

इंदौर। जिले के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के हितग्राहियों को ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा ज्यादा दामों में अधकचरी ईंट देने की धांधली का मामला उजागर हुआ है.

इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 348 मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर शहर में बन रहे मकानों के लिए रेत, बालू, गिट्टी, सरया सीमेंट, ईंट की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस कारण मकान बनाने की कुछ सामग्रियों की किल्लत भी हो रही है. इस किल्लत की आड़ में कुछ ईंट भट्टा संचालक जमकर धांधली कर रहे हैं और लोगों को कच्ची ईंट दे रहे हैं.

ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली
वहीं जब ग्राहक भट्टा संचालक से खराब ईंट की शिकायत करते हैं, तो भट्टा संचालक व्यापारी पर इल्जाम लगा देते हैं कि व्यापारी दबंगई दिखाते हैं और ईंट वापस नहीं लेते हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार ने ईंट भट्टों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जांच में कई भट्ठों पर घटिया ईंट पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने ईंट बेच रहे भट्टा संचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अधिकारियों ने खराब ईंट वापस लेने के निर्देश भी दिए, साथ ही उनका पंचनामा बनाकर इसकी रिपोर्ट नायब तहसीलदार को सौंप दी है.

इंदौर। जिले के गौतमपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के हितग्राहियों को ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा ज्यादा दामों में अधकचरी ईंट देने की धांधली का मामला उजागर हुआ है.

इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे 348 मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे लेकर शहर में बन रहे मकानों के लिए रेत, बालू, गिट्टी, सरया सीमेंट, ईंट की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस कारण मकान बनाने की कुछ सामग्रियों की किल्लत भी हो रही है. इस किल्लत की आड़ में कुछ ईंट भट्टा संचालक जमकर धांधली कर रहे हैं और लोगों को कच्ची ईंट दे रहे हैं.

ईंट भट्टा संचालक कर रहे धांधली
वहीं जब ग्राहक भट्टा संचालक से खराब ईंट की शिकायत करते हैं, तो भट्टा संचालक व्यापारी पर इल्जाम लगा देते हैं कि व्यापारी दबंगई दिखाते हैं और ईंट वापस नहीं लेते हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद एसडीएम और नायब तहसीलदार ने ईंट भट्टों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जांच में कई भट्ठों पर घटिया ईंट पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने ईंट बेच रहे भट्टा संचालकों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अधिकारियों ने खराब ईंट वापस लेने के निर्देश भी दिए, साथ ही उनका पंचनामा बनाकर इसकी रिपोर्ट नायब तहसीलदार को सौंप दी है.
Intro:धडडेले से बन रही है मौत की ईंट अधिकारी यो को मालूम होते हुवे भी कोई कार्यवाई नही।।
इट भट्टो वालो की धानदली कच्ची इटो को हो रहा धडल्ले से सप्लाई प्रधानमंत्री आवस के हितग्राहियों के घर बन रहे है मौत की दीवारों से।।

इंदौर जिले के गौतमपुरा नगर मे प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत बन रहे मकानो के हितग्राहीयो को इट भटटा संचालको द्वारा ज्यादा दामो मे अधकचरी इट देने की धांदली का मामला उजागार हुवा है ।जिसमे प्रधान मंत्री आवस योजना मे बन रहे 348 मकोना का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर नगर के सभी गली मोहल्लो मे मकानो के लिए रेत,बालु,गीटटी, सरया सिमेंट, इट आदि की सप्लाई धडडले से हो रही है इस कारण माकन बनाने की कुछ सामग्रीयो की किल्लत का भी लोगो को सामना करना पड रहा है।

Body:विओ - परंतु इस किल्लत की आड मे कुछ इट भटटा संचालको द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। और लोगो को कच्ची इटे फसाई जा रही है गौतमपुरा को छोडकर देपालपुर, बडनगर, बैटमा मे इट का भाव 3500 से 3900 रू की हजार इट का भाव चल रहा हे परंतु गौतमपुरा मे इट का भाव आसमान छु रहा है 4200 से 5000 का भाव भटटा संचालक भोले भाले लोगो से एट रहे है जिसमे भी घटीया इट ग्राहको को दिजा रही है जब ग्राहाक इन इट भटटो व्यापारियो के भटटो पर माल खरीदने जाता हे तो ग्राहक को इच्छी पक्की जमीन पर पटक पटक कर इटे दिखाई जाती हे पर जब इट ट्रेकटर ट्राली मे भरकर ग्राहक के घर पहुचाई जाती है तो घटीया इट का स्पलाइ होता हे पक्की इट की अधकचरी इट हे उसकी पकाई भी नही होती है इटो की हालत यह रहती हे की उसे कोई भी हाथ से तोड दे वही इन इटो को पानी मे कुछ देर छोड दे तो वह गल जाती हे वही भटटा संचालक से ग्राहक जब कहता हे की इटे खराब हे टुट रही हे तो भट्टा व्यापरी दबंगई दिखाते हुवे कहते हे की माल तुमने देख कर पसंद कीया अब कुछ नही होगा एसी स्थती मे लोग को मजबुरन इटो को रखना पडता है ओर इस तरह कुछ इट भट्टा संचालक मौत की दीवार वाली इट बाजार में सप्लाई कर रहे है। Conclusion:वही चंद पेसो के लालच मे ये लोग इंसानियत भी भुल चुके हे और गरीब विकलाग व्यक्ति को भी घटीया इट फसाने से बाज नही आए। जिसका विरोध वह विकलांग कर रहा है परंतु इट भटटा संचालक इट वापीस उठाने 8 दिनो से नही आया और उस गरीब विकलांग के माकान का कार्य अधर मे अटका पढा है। इधर मामले के खुलासे होने के बाद एस.डी.एम. व नायाब तहसिलदार ने इट भटटो की जांच के लिए अधिकारीयो को पहुचाया अधिकारीयो ने कई भट्टो की जांच की जिसमें कुछ भट्टो पर घटिया इट पाई गई जिस पर अधकचरी इट बेच रहे भटटे संचालको को चेतावनी दी की कच्चा माल किसी को न दिया जाए और जिसे दिया हे वापस लिया जाए साथ उनका पंचनामा बना कर उसकी की रिर्पोट नायब तहसीलदार को सोप दी है। अब देखना यह हे की उच्च अधिकारीयो द्वारा कोई कार्यवाई होती हे या मामले पर उन्ही घटिया इटो की मीटटी डालकर दबा दिया जाता है।

बाईट- ग्राहक mp_ind_depalpur_01_it _ki _dhandli_05_10064

बाईट - नीरज गुप्ता नगर परिषद इंजीनियर

mp_ind_depalpur_01_it _ki _dhandli_06_10064

बाईट- जितेंद्र वर्मा नायब तहसीलदार mp_ind_depalpur_01_it _ki _dhandli_07_10064
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.