इंदौर। कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिसकर्मी बिना घर जाए लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके परिजन वीडियो कॉल के जरिए उनका हाल जान रहे हैं. पुलिसकर्मियों के परिजन अपील कर रहे हैं वो जल्द ही कोरोना को हराकर घर लौट आएं. इंदौर में वीडियो कॉल के दौरान पुलिसकर्मियों के परिजन भावुक भी होते नजर आ रहे हैं.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी कर रहे पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवार को छोड़कर ऐसे स्थानों पर रह रहे हैं, जहां उनको खुद अपने आप का जीवन एकांत में बिताना पड़ रहा है.
वीडियो कॉल के जरिए खजराना थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव की बेटी ने कहा कि 'पापा आप कोरोना को हरा कर ही घर लौटना' तो पत्नी ने अपने सुहाग के लिए दुआ कर देश के लिए अपने पति को जल्द से जल्द कोरोना को मात देकर देश को इस बीमारी से बचाने की बात कही. वीडियो कॉल के दौरान थाना प्रभारी की पत्नी कल्पना भावुक भी हो गईं.