इंदौर। अनलॉक होते ही इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से आया है, जिसमें बदमाशों ने एक परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. डीआईजी पूरे मामले में जांच की बात कर रहे हैं.
पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के ऊषा नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर को डकैतों ने निशाना बनाया था, जहां घर में मौजूद महिलाओं के हाथ पैर बांधकर बंदूक की नोक पर डकैती को अंजाम दिया. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी लगातार खंगाली जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिन से लगातार पूछताछ की जा रही है.
बदमाश घर में रखे करीब 15 तोला सोने के जेवरात और 40 हजार नगद लेकर फरार हुए थे. वहीं पुलिस लगातार इस पूरे मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस ने पूरे ही मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में तो लिया है, लेकिन जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने की बात कर रही हैं. वहीं पहले भी इस तरह की डकैती की वारदात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आ चुकी है. करीब 6 महीने पहले इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी डकैती की वारदात सामने आई थी, लेकिन उस पूरे मामले में पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं.