ETV Bharat / state

जागा प्रशासन, वारदात रोकने के लिए पुलिस करेगी अन्य विभागों से चर्चा

शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, आए दिन चोर किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Indore Police
इंदौर पुलिस
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:40 PM IST

इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी और डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं और अधिकतर वारदातें बाईपास पर मौजूद टाउनशिप में ही देखने को मिल रही है. इन हालातों को देखते हुए पुलिस ने बाईपास की सुरक्षा को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है. ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए टाउनशिप की अनुमति देने वाले विभाग टीएनसी से चर्चा कर आगे की योजना बनाई जाएगी.

बाईपास स्थित ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर के घर डकैती डालने वाले बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि पुलिस को डकैती के संबंध में कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वही इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि बायपास सहित अन्य स्थानों पर नई कॉलोनी या टाउनशिप को बसाने की अनुमति देने वालों से पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, पुलिस विभाग के साथ जनता की सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करें, ताकि इसका सकारात्मक परिणाम निकाला जा सके. साथ ही डीआईजी ने कहा कि बाईपास स्थित सभी टाउनशिप का सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा. वहां सुरक्षा की व्यवस्था से लेकर सीसीटीवी कैमरे और बाईपास पर पुलिस की रात्रि कालीन गश्त भी बढ़ाई जाएगी.

सेनेटरी नैपकिन बनाने का सामान लेकर भागे चोर, पुलिस ने पकड़ा

इनाम की घोषणा

इंदौर पुलिस हमेशा घटना घटित होने के बाद ही जागती है. अब पुलिस राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद ही अलग-अलग तरह की योजना बनाकर वारदातों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस ने बाईपास स्थित ओमेक्स सिटी में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है और विभिन्न टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

इंदौर। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी और डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं और अधिकतर वारदातें बाईपास पर मौजूद टाउनशिप में ही देखने को मिल रही है. इन हालातों को देखते हुए पुलिस ने बाईपास की सुरक्षा को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है. ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए टाउनशिप की अनुमति देने वाले विभाग टीएनसी से चर्चा कर आगे की योजना बनाई जाएगी.

बाईपास स्थित ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर के घर डकैती डालने वाले बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि पुलिस को डकैती के संबंध में कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वही इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि बायपास सहित अन्य स्थानों पर नई कॉलोनी या टाउनशिप को बसाने की अनुमति देने वालों से पहले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, पुलिस विभाग के साथ जनता की सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करें, ताकि इसका सकारात्मक परिणाम निकाला जा सके. साथ ही डीआईजी ने कहा कि बाईपास स्थित सभी टाउनशिप का सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा. वहां सुरक्षा की व्यवस्था से लेकर सीसीटीवी कैमरे और बाईपास पर पुलिस की रात्रि कालीन गश्त भी बढ़ाई जाएगी.

सेनेटरी नैपकिन बनाने का सामान लेकर भागे चोर, पुलिस ने पकड़ा

इनाम की घोषणा

इंदौर पुलिस हमेशा घटना घटित होने के बाद ही जागती है. अब पुलिस राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद ही अलग-अलग तरह की योजना बनाकर वारदातों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस ने बाईपास स्थित ओमेक्स सिटी में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है और विभिन्न टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.