इंदौर। शहर में कईं पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे. कुछ पुलिसकर्मी अपने हौसले और जुनून के कारण कोरोना को हराकर घर लौट रहे हैं, ऐसे ही एक पुलिसकर्मी ने कोरोना को हराया और घर पहुंचे, तो उनका जमकर स्वागत किया गया. एरोड्रम थाने पर पदस्थ सुनील पटेल जो पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे.
जब आरक्षक सुनील पटेल की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां 14 दिनों तक चले इलाज के बाद जब सुनील पटेल घर पहुंचे तो उनका एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और अन्य पुलिस कर्मियों ने जमकर फूलों से उनका स्वागत किया. इंदौर में कई पुलिसकर्मी अभी भी विभिन्न हॉस्पिटलों में कोरोना से लड़ रहे हैं.