इंदौर। शहर में पुलिस ने पिछले दिनों भूमाफियाओं पर जमकर शिकंजा कसा था. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कई भूमाफिया फरार हो गए थे. फरार भू-माफियाओं पर इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों 20 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन इसके बाद भी जब आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे, तो पुलिस ने इन पर घोषित की गई इनाम राशि में बढ़ोतरी कर 30 हजार कर दी है.
बाणगंगा, तेजाजी नगर और लसूड़िया पुलिस ने भू-माफियाओं पर एक के बाद एक केस दर्ज किए थे. पिछले दिनों इन फरार आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर डीआईजी ने शुक्रवार को 30 हजार कर दिया. बता दें कि डीआईजी ने फरार भूमाफिया नीलेश अजमेरा, निखिल कोठारी, रितेश अजमेरा, चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन पर इनाम की राशि में बढ़ोतरी की है. इसी के साथ बताया जा रहा है कि अगर फरार आरोपी उसके बाद भी पुलिस के शिकंजे में नहीं आते हैं, तो उनकी संपत्तियों की भी जानकारी निकाली जाएगी. आने वाले दिनों में कोर्ट के समक्ष इन संपत्तियों की जानकारी रखी जाएगी और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पुलिस टीम तैनात हैं. कई भू-माफियाओं के देश छोड़ने की भी सूचना है. फिलहाल अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस फरार भू-माफियाओं को किस तरह से पकड़ती है.