इंदौर। पुलिस गुम मोबाइलों को तलाश कर आम जनता को लौटा रही है, ऐसे में होली के समय गुम हुए मोबाइल का मिलना किसी खुशी से कम नहीं है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने चोरी और लापता मोबाइल की शिकायत पर जांच शुरू की और ट्रेस कर 119 मोबाइल ढूंढ़ निकाला. जिन्हें उनके मालिकों को वापस किया गया.
एसपी ने कंट्रोल रूम में बुलाकर उन लोगों के मोबाइल लौटाए, जिनके मोबाइल चोरी हुए थे, क्राइम ब्रांच की एप सिटीजन कोप में मोबाइल धारकों ने अपने-अपने मोबाइल की रिपोर्ट डाली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने सभी मोबाइल को ट्रेस कर उनको ढूंढ निकाला है.