इंदौर: पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने ड्रग मामले में तकरीबन 70 करोड़ रूपए के MDMA ड्रग्स का खुलासा किया था, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार भी किया था, जिन्हें मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया. अब सभी आरोपियों की रिमांड 25 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है, पुलिस अब आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करेगी. 70 करोड़ के MDMA ड्रग्स में पकड़े गए आरोपी वेद प्रकाश और दिनेश की निशानदेही पर इंदौर पुलिस ने दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें आरोपी रईस, सरदार खान, मोहम्मद अशफाक खान, तबरेज अली ,मोहम्मद कासिम थे. वहीं पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने आज इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया.
10 लोगों को पुलिस ने किया चिह्नित
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 आरोपियों को चिन्हित किया है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर सकती है.वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य जगह पर जो लाला गिरोह है उसके बारे में भी जानकारी दी थी. अब पुलिस इस लाला गिरोह के भी कुछ आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.
आरोपी रईस और सरदार की निशानदेही पर कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी रईस और सरदार को गिरफ्तार किया है और इन्हीं दोनों की निशानदेही पर पुलिस अलग-अलग शहरों में ड्रग तस्करों को चिन्हित कर रही है. वही जहां रईस के इंदौर और मंदसौर में कई कांटेक्ट हैं, इन्हीं के आधार पर उसने जमकर ड्रग्स तस्करी का काम किया. वही सरदार के बारे में पुलिस को मुंबई के विभिन्न ड्रग्स तस्करों की जानकारी लगी है. सरदार के बारे में यह भी जानकारी लगी है कि तकरीबन वह 10 साल जेल में रहा और जेल से छूटने के बाद वह एक बार फिर ड्रग्स कारोबार में कूद गया. इस दौरान उसके अंडरवर्ल्ड से भी कनेक्शन जुड़ गए फिलहाल पुलिस अंडरवर्ल्ड कनेक्शनों की भी जांच कर रही है.
देश की सबसे बड़ी करवाई का दावा
इंदौर रेंज के अधिकारियों का कहना है कि यह देश की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है. अभी तक किसी भी विभाग ने ड्रग्स को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया. इन पांच आरोपियों के पास से 70 किलो MDMA ड्रग्स,13 लाख रुपए नकद और 2 गाड़ियां बरामद हुईं थी.
फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. अब पुलिस को जो दो दिनों का रिमांड मिला है और उसमें जांच पड़ताल की जा रही है और पुलिस का अनुमान है कि दो दिनों की रिमांड में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
क्या है MDMA ?
हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.