इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रविवार को चूड़ी बेचने वाले की पिटाई (Bangle Seller Mob Lynching) के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि करीब 30 अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गई है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों राजेश पवार और राजकुमार भटनागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी विवेक व्यास की लोकेशन भी ट्रेस कर ली है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. पीड़ित यूपी के हरदोई जिले का है, जोकि इंदौर में चूड़ी बेचने का काम करता है.
इंदौर में मॉब लिंचिंग: गृह मंत्री बोले- नाम बदलकर चूड़ी बेचता था युवक, इसलिए हुआ विवाद
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की लोकेशन ट्रेस
गोविंद नगर में स्थानीय लोगों ने एक चूड़ी बेचने वाले की पिटाई कर उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, जोकि घूमते-घूमते पुलिस के पास पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस ने करीब 5 से 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें से तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की है, जिनमें से दो को गिरफ्तार (Police Booked Two Accused) भी कर लिया है, बाकी करीब 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. इन आरोपियों पर पुलिस ने करीब 14 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
थाने का घेराव करने वालों पर भी FIR
वहीं अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोग देर रात इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाने पर पहुंचे और उन्होंने थाने का घेराव किया था, शहर का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने थाने का घेराव करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इसमें कई प्रतिबंधित संगठन के सदस्य भी शामिल थे, पुलिस ने उनकी वीडियोग्राफी भी करवाई है.
चूड़ी विक्रेता के पास दो आधार कार्ड
वहीं इस मामले में आने वाले दिनों में चूड़ी बेचने (Bangle Seller Mob Lynching) वाले पर भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है क्योंकि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है., उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक अपनी पहचान छिपाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया था, मौके पर उसके पास दो आधार कार्ड भी मिले हैं. अतः पुलिस इस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है.