इंदौर। शहर में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, संजीवनी सहकारी संस्था के कर्मचारियों ने आम जनता के पैसों की लूट की है, जिसका खुलासा होने पर पुलिस ने संस्था के 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रदीप जैन ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आम जनता के पैसों का दुरुपयोग कर उनसे धोखाधड़ी की गई है, जिस पर विवेचना के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में संजीवनी सहकारी संस्था के 15 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक संस्था की धनराशि का दुरुपयोग कर निजी कामों में लगा दिया गया, जिसकी शिकायत की गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.