ETV Bharat / state

प्यारे मियां को पुलिस लेकर पहुंची भोपाल, जमीन से जुड़े दस्तावेजों के मामले में पूछताछ जारी - आरोपी प्यारे मिया को भोपाल लेकर पहुंची पुलिस

नाबालिग के साथ दुष्कर्म समेत कई अन्य मामलों में पुलिस आगामी जांच के लिए आरोपी प्यारे मियां को लेकर भोपाल पहुंची है. जहां जमीन से जुड़े दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई है.

accused pyare mia
आरोपी प्यारे मिया
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:08 PM IST

इंदौर। जिले की पलासिया थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने सहित अन्य मामलों में आरोपी प्यारे मियां को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे चंदन नगर पुलिस ने एक प्रकरण में रिमांड पर लिया था. इसी कड़ी में चंदन नगर पुलिस आरोपी प्यारे मियां को पूछताछ के लिए भोपाल लेकर पहुंची, जहां पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों को पुलिस जब्त करेगी.

आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ

पढ़े: महिला अत्याचार के खिलाफ सड़क पर लड़कियां, नवरात्र में नौ दिन तक तख्ती लेकर जताएंगी विरोध

चंदन नगर पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया था, जिसके संबंध में आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. ऐसे में पुलिस प्यारे मियां को लेकर भोपाल पहुंची, जहां चंदन नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटकर सस्ते दामों में बेचने के मामले में प्यारे मियां सहित परिवार के कुछ सदस्य और बीजेपी नेता जफर खान आरोपी पाए गए थे. जिसके बाद बीजेपी नेता जफर खान को पुलिस की गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, लेकिन प्यारे मियां और उसके परिजन फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल आने वाले दिनों में चंदन नगर पुलिस एक बार फिर से आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ कर सकती है. अभी उससे लगातार जमीन से संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है. जहां पूछताछ खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट के में पेश किया जाएगा.

आईपीएल सट्टे के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों आईपीएल सट्टे के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस की सांठगांठ नजर आई थी. इस पूरे मामले की शिकायत डीआईजी को भी मिली थी, जिसके बाद एक आईपीएस अधिकारी द्वारा जांच कराई गई. जांच के दौरान पता चला कि क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सहित स्थानीय थाना के 3 पुलिसकर्मी आईपीएल सट्टे में लिप्त हैं. जांच के बाद इन सब पर कार्रवाई की गई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस ने पिछले दिनों अपने थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टोरियों को पकड़ा था, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 34 हजार रुपये की जब्ती की थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने डीआईजी को शिकायत की थी कि आईपीएल सट्टे में तकरीबन 3 लाख रुपये इंदौर क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी और थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ले लिए हैं.

मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच करने के लिए अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सीएसपी पुनीत गहलोत को निर्देश दे दिए. सीएसपी पुनीत गहलोत ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की, जिसमें खुलासा हुआ कि क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सहित थाना क्षेत्र के 3 पुलिसकर्मी आईपीएल सट्टे में लिप्त है. फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और थाना में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया.

इंदौर। जिले की पलासिया थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने सहित अन्य मामलों में आरोपी प्यारे मियां को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे चंदन नगर पुलिस ने एक प्रकरण में रिमांड पर लिया था. इसी कड़ी में चंदन नगर पुलिस आरोपी प्यारे मियां को पूछताछ के लिए भोपाल लेकर पहुंची, जहां पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों को पुलिस जब्त करेगी.

आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ

पढ़े: महिला अत्याचार के खिलाफ सड़क पर लड़कियां, नवरात्र में नौ दिन तक तख्ती लेकर जताएंगी विरोध

चंदन नगर पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया था, जिसके संबंध में आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. ऐसे में पुलिस प्यारे मियां को लेकर भोपाल पहुंची, जहां चंदन नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटकर सस्ते दामों में बेचने के मामले में प्यारे मियां सहित परिवार के कुछ सदस्य और बीजेपी नेता जफर खान आरोपी पाए गए थे. जिसके बाद बीजेपी नेता जफर खान को पुलिस की गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, लेकिन प्यारे मियां और उसके परिजन फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल आने वाले दिनों में चंदन नगर पुलिस एक बार फिर से आरोपी प्यारे मियां से पूछताछ कर सकती है. अभी उससे लगातार जमीन से संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है. जहां पूछताछ खत्म होने के बाद आरोपी को कोर्ट के में पेश किया जाएगा.

आईपीएल सट्टे के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों आईपीएल सट्टे के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस की सांठगांठ नजर आई थी. इस पूरे मामले की शिकायत डीआईजी को भी मिली थी, जिसके बाद एक आईपीएस अधिकारी द्वारा जांच कराई गई. जांच के दौरान पता चला कि क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सहित स्थानीय थाना के 3 पुलिसकर्मी आईपीएल सट्टे में लिप्त हैं. जांच के बाद इन सब पर कार्रवाई की गई है.

इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस ने पिछले दिनों अपने थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टोरियों को पकड़ा था, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 34 हजार रुपये की जब्ती की थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने डीआईजी को शिकायत की थी कि आईपीएल सट्टे में तकरीबन 3 लाख रुपये इंदौर क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी और थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ले लिए हैं.

मामले की सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच करने के लिए अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सीएसपी पुनीत गहलोत को निर्देश दे दिए. सीएसपी पुनीत गहलोत ने पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की, जिसमें खुलासा हुआ कि क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मी सहित थाना क्षेत्र के 3 पुलिसकर्मी आईपीएल सट्टे में लिप्त है. फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच के 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है, और थाना में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.