ETV Bharat / state

85 लाख की कार में तफरी कर रहे रईसजादे को पुलिस ने सिखाया सबक, बीच सड़क लगवाई उठक-बैठक - rich man sanskar daryani

इंदौर पुलिस ने एक युवा रईसजादे को लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर सबक सिखाया, लग्जरी कार से बेवजह बाहर घूमने निकले युवक से पुलिस ने बीच सड़क उठक-बैठक लगवाया.

police punising
उठक बैठक लगवाती पुलिस
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 3:16 PM IST

इन्दौर। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, इस दौरान लग्जरी कार से बेजवह बाहर घूम रहे युवक को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया और बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाया. हालांकि, उठक बैठक लगवाने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन मास्क नहीं लगाने पर जोरदार फटकार लगाई.

रईसजादे को सबक

इन्दौर के सुखलिया स्थित एमआर 10 पर युवक लग्जरी कार से घूमने निकल गया. इस दौरान कार में बैठे युवक ने न तो मास्क लगाया था और न ही कार में सैनिटाइजर रखा था. युवक के पास लॉकडाउन पास भी नहीं था, जब पुलिस ने उसे रोका तो वह बहस करने लग गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे सबक सिखाते हुए सड़क पर ही उठक-बैठक लगावाई और नारा भी लगवाया कि वो समाज का दुश्मन है.

फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई न कर उसे छोड़ दिया, लेकिन नियमों का पाठ जरूर पुलिसकर्मियों ने पढ़ाया. कार शहर के बड़े उघोगपति दीपक दरियानी का बेटा संस्कार दरियानी चला रहा था और पिछले दिनों ही दीपक दरियानी ने प्रशासन को कोरोना से लड़ने के लिए एम्बुलेस दान की थी.

इन्दौर। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, इस दौरान लग्जरी कार से बेजवह बाहर घूम रहे युवक को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया और बीच सड़क पर उठक बैठक लगवाया. हालांकि, उठक बैठक लगवाने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया, लेकिन मास्क नहीं लगाने पर जोरदार फटकार लगाई.

रईसजादे को सबक

इन्दौर के सुखलिया स्थित एमआर 10 पर युवक लग्जरी कार से घूमने निकल गया. इस दौरान कार में बैठे युवक ने न तो मास्क लगाया था और न ही कार में सैनिटाइजर रखा था. युवक के पास लॉकडाउन पास भी नहीं था, जब पुलिस ने उसे रोका तो वह बहस करने लग गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे सबक सिखाते हुए सड़क पर ही उठक-बैठक लगावाई और नारा भी लगवाया कि वो समाज का दुश्मन है.

फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई न कर उसे छोड़ दिया, लेकिन नियमों का पाठ जरूर पुलिसकर्मियों ने पढ़ाया. कार शहर के बड़े उघोगपति दीपक दरियानी का बेटा संस्कार दरियानी चला रहा था और पिछले दिनों ही दीपक दरियानी ने प्रशासन को कोरोना से लड़ने के लिए एम्बुलेस दान की थी.

Last Updated : Apr 26, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.