इंदौर। जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. ताजा मामले में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और फरार हो गए. घटना की जानकारी देर रात डॉक्टर को मिली. पारिवारिक काम के चलते डॉक्टर अपने परिजनों के साथ मुंबई में थे. देर रात वो घर लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. वहीं दरवाजा भी टूटा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त. सोने चांदी के जेवरात व अन्य नकदी गायब थी.
त्योहारों को लेकर हुई बैठक
वहीं त्योहार और उपचुनाव को देखते हुए पश्चिम एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आने वाले समय में एक के बाद एक कई त्यौहार हैं और अभी नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है. सभी त्योहारों को किस तरह से शांति से मनाना है, इसको लेकर पश्चिम एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.
बैठक में एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया जाए. वहां पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहवासियों को त्योहारों को लेकर किस तरह से गाइड लाइन तय की गई है, उसकी जानकारी दें.