इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बैंक लूट की वारदात सामने आई थी, जिसके बाद घटना से सबक लेते हुए इंदौर पुलिस अब बैंकों की चेकिंग पर निकली है. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम पुलिस ने अपने क्षेत्र की 23 से अधिक बैंकों को नोटिस दिया है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई है. चेकिंग अभियान में कई तरह की अनियमितताएं भी मिलीं हैं. जिस पर पुलिस बैंक मैनेजर को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द इन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं.
एरोड्रम रोड स्थित सेंट्रल बैंक की एक शाखा में पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान बैंक में गार्ड ही पाया गया. इसको लेकर जब बैंक के अधिकारियों से बात हुई तो उनका कहना था कि बैंक ने गार्ड को हटा दिया है. थाना प्रभारी ने बैंक मैनेजर को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी नियम हैं उनका पालन सख्ती से करवाया जाए, नहीं तो बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें पिछले दिनों परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बैंक में लूट की वारदात सामने आई है. हालांकि लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. बैंक लूटने के बाद तीन बदमाश देर रात तीन बजे सुपर कॉरिडोर ब्रिज से 100 मीटर दूर नई बन रही सड़क पर पैसों का बंटवारा कर रहे थे.