ETV Bharat / state

इंदौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, पुलिस ने की मदद - police help needy people

इंदौर के एरोड्रम इलाके में पुलिस ने एक जरुरतमंद की मदद कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है. इलाके में एक शख्स के घर का राशन खत्म होने वाला था और आर्थिक तंगी के कारण परेशान था. जिसके बाद पुलिस ने उसे राशन मुहैया कराया.

police helped needy people
पुलिस ने की जरुरतमंद की मदद
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:11 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस दोहरी भूमिका में नजर आ रही है. एक ओर जहां पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जरूरतमंदों की लगातार मदद भी कर रही है.

मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. जहां इलाके के नगीन नगर में रहने वाले नरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वह कहीं आ जा नहीं सकता था. वहीं घर की भी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उसके घर का राशन भी खत्म होने की कगार पर था. जब इस बात की जानकारी एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार को मिली तो उन्होंने अपने जवानों को नरेंद्र के घर पर भेजकर राशन की व्यवस्था करवाई. वहीं राशन मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस की जमकर सराहना की.

पुलिसकर्मियों ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. लॉकडाउन के बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में जरुरतमंदों की मदद की है और अपना सामाजिक उत्तरदायित्व पूरा किया है.

इंदौर। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस दोहरी भूमिका में नजर आ रही है. एक ओर जहां पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जरूरतमंदों की लगातार मदद भी कर रही है.

मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. जहां इलाके के नगीन नगर में रहने वाले नरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वह कहीं आ जा नहीं सकता था. वहीं घर की भी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उसके घर का राशन भी खत्म होने की कगार पर था. जब इस बात की जानकारी एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार को मिली तो उन्होंने अपने जवानों को नरेंद्र के घर पर भेजकर राशन की व्यवस्था करवाई. वहीं राशन मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस की जमकर सराहना की.

पुलिसकर्मियों ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. लॉकडाउन के बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में जरुरतमंदों की मदद की है और अपना सामाजिक उत्तरदायित्व पूरा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.