इंदौर। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस दोहरी भूमिका में नजर आ रही है. एक ओर जहां पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर पुलिस जरूरतमंदों की लगातार मदद भी कर रही है.
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. जहां इलाके के नगीन नगर में रहने वाले नरेंद्र की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसके कारण वह कहीं आ जा नहीं सकता था. वहीं घर की भी आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उसके घर का राशन भी खत्म होने की कगार पर था. जब इस बात की जानकारी एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार को मिली तो उन्होंने अपने जवानों को नरेंद्र के घर पर भेजकर राशन की व्यवस्था करवाई. वहीं राशन मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस की जमकर सराहना की.
पुलिसकर्मियों ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. लॉकडाउन के बाद पुलिस ने शहर के कई इलाकों में जरुरतमंदों की मदद की है और अपना सामाजिक उत्तरदायित्व पूरा किया है.