इंदौर। स्कूली छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम का दौरा किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मोबाइल एप समेत आपातकालीन नंबर- 112 की भी जानकारी दी. साथ ही पुलिस के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए.
पुलिस अधिकारियों ने छात्र- छात्राओं को 108, डायल- 100 की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस किस तरह पूरे शहर पर नजर रखती है. पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वो किस तरह पुलिस की मदद कर सकते हैं.
बता दें 112 नामक एप्लीकेशन केंद्र सरकार ने हाल ही में जारी किया है, इसका उपयोग किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया जा सकता है. पहले फायर, एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाओं के लिए अलग- अलग नंबर डायल करना पड़ता था, इसके लिए 112 मोबाइल एप और नंबर जारी किया है, जहां से तमाम इमरजेंसी सुविधा का उपयोग किया जा सकता है.