इंदौर। लॉकडाउन के बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं बीते रविवार के लॉकडाउन के दौरान भी बाणगंगा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक बदमाश को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 21 पेटी अवैध शराब की जब्त की है, जब्त शराब की कीमत सवा लाख रुपये के करीब बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी गई है.
संडे लॉकडाउन के दौरान शहर की बाणगंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की भागीरथपुरा में एक बदमाश अवैध रूप से शराब बेच रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी नीरज यादव को हिरासत में लिया, आरोपी के पास से पुलिस को 21 पेटी देसी शराब मिली है. वहीं पुलिस ने बताया की बदमाश लंबे समय से अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था, इससे पहले भी आरोपी अवैध शराब के साथ पकड़ा जा चुका है.
बरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और पुलिस को आशंका है की आरोपी से और भी शराब मिल सकती है. वहीं पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी शराब लाया कहां से था.