इंदौर। जिले में लगातार पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में चंदननगर नगर पुलिस ने एक ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया और उसके पास से काफी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयां भी जब्त की हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
चंदननगर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में रहने वाला एक ड्रग माफिया प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय कर रहा है, जिसके बाद चंदननगर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से तकरीबन 800 से अधिक प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट मिलीं.
आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं आरोपी काफी दिनों से क्षेत्र में इन प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय कर रहा था.