इंदौर। जिले में पिछले दिनों हुई दो बड़ी घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर में घर में बंदूक की नोक पर कुछ आरोपियों ने डकैती को अंजाम दिया था. वहीं परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में लूट की थी, जिसमें लाखों रूपए लेकर फरार हो गए थे. इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े लूट
लूट की पहली घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है, जहां आठ तारीख को उषा नगर में रहने वाले परिवार के घर में घुसकर चार आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने महज चार साल के बच्चे को गन पॉइंट पर रखकर डकैती की थी. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. वहीं इस मामले में मुख्य सरगना कॉलोनी के गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया.
बैंक में डकैती की वारदात
दूसरी वारदात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक में हुई, जहां हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में लूट करते हुए साढ़े पांच लाख रूपए से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गए. जिनका चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था. उसी आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इस पूरे मामले में गार्ड की भी भूमिका संदिग्ध लगी, तो पुलिस ने गार्ड से पूछताछ की. इस दौरान गार्ड ने पूरी घटना पुलिस को बता दी. जिसमें गार्ड ने क्षेत्र के ही रहने वाले शुभम चौकसे अंकुर के साथ मिलकर पूरी कहानी रची थी और इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने देर रात चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़
जब पुलिस इन आरोपियों को सुपर कॉरिडोर रोड पर गिरफ्तार करने पहुंची तो इन आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिससे पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें पुलिस के 5 अधिकारी घायल हुए हैं. वहीं आरोपी भी बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है. पुलिस के इस कार्य के लिए आईजी विवेक शर्मा ने पूरी टीम को तीस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस के लिए दोनों की घटना किसी चुनौती से कम नहीं थी, लेकिन पुलिस ने केवल 6 दिनों के अंदर दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.