इंदौर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मैरिज गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली, कि कुछ लोग सोने-चांदी के जेवरात बाजार में बेचने के लिए घूम रहे हैं, और ये सभी जेवरात चोरी के हो सकते हैं. सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चंदन नगर क्षेत्र के मैरिज गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, और इसके पहले भी कई मैरिज गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात सहित 20 हजार नकद जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि कई और चोरियों का खुलासा हो सकता है,