इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 देसी कट्टे और पिस्टल के साथ 3 कारतूस बरामद किए हैं. गिरोह मध्य प्रदेश के साथ यूपी और राजस्थान में भी हथियार सप्लाई का काम करता था.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स भंवरकुआं क्षेत्र और आजाद नगर थाना क्षेत्र में अवैध पिस्टल और कांटे बेचने के लिए घूम रहे हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच की एक टीम भंवरकुआं और दूसरी टीम आजाद नगर क्षेत्र पहुंची. जहां दोनों आरोपियों को तलाशी लेने पर उनके पास 3 पिस्टल, एक कारतूस और 4 कट्टे बरामद हुए.
आरोपियों से पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि इसके पीछे पूरा एक गिरोह काम करता है, जो लंबे समय से हथियार बनाकर कई राज्यों को सप्लाई करता रहा है.