इंदौर। जिले की विजय नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर लोगों को सस्ते दामों पर सामान दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग बैंकों से लाखों रुपए का लोन लेने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के दो साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
शहर के अलग-अलग बस्तियों में रहने वाले लोगों को सस्ते दामों में सामान दिलाने के नाम पर इंदौर शहर के ये आरोपी उनसे दस्तावेज ले लेते थे और उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से लोन पास करवा लेते थे. जब लोगों के पास बैंक की रिकवरी का नोटिस पहुंचता था तो पूरी धोखाधड़ी का खुलासा होता था.
दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे मामले की शिकायत 5 साल पहले की गई थी. 5 साल बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अलग-अलग बैंकों से लाखों का लोन लेकर लोगों के साथ फ्रॉड किया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है. आरोपियों के द्वारा इस तरह की वारदात और कहां कहां पर की गई है इसकी भी जांच की जा रही है