इंदौर। निगम कर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद शहर से फरार हो गए थे. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही थी. वहीं आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने इनाम भी दिया है.
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आरोपियों ने सनसनीखेज गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस के सामने सच बोल दिया. आरोपियों ने बताया कि वे क्षेत्र में ही मौजूद एक किराने की दुकान पर सामान लेने गए थे. इसी दौरान निगमकर्मी से उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने निगमकर्मी पर बंदूक से गोली चला दी. जिससे मौके पर ही निगमकर्मी की मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी इंदौर शहर से फरार हो गए, इस दौरान पुलिस ने उनके परिजनों के साथ ही कई अन्य जगहों पर भी छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इसी आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी रतलाम जाने वाले हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी क्षेत्र के कुख्यात गुंडे हैं और पहले भी लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.