इंदौर । जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान देर रात तक जारी रहता है, ऐसा ही एक मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से आया है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की तो वह बेरिकेड्स को तोड़ते हुए फरार हो गई.
जब पुलिसकर्मियों ने उस कार का पीछा किया तो कार ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार को रोका और पुलिस ने जब कार की तफ्तीश की तो उसमें चाकू के साथ गांजा बरामद हुआ. टक्कर में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
पुलिस ने कार सवार पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है.