इंदौर: जिले में बाउंड्री वॉल के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीन आरोपी हो चुके थे गिरफ्तार
दरअसल, ये मामला जिले के खजराना थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले दिनों हुई हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुष्पविहार में रेडीमेट दीवार बनाने वाले इरफान की गणेश पाटिल, अमन नागर, दीपक पंवार, अंकुश सेंगर और राजेश राठौर ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने गणेश पाटिल, अमन नागर, दीपक पंवार, अंकुश सेंगर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी राजेश राठौर फरार था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-'शोले का गब्बर' बना पति! पारिवारिक विवाद में काट दिये पत्नी के दोनों हाथ
राजस्थान में काट रहा था फरारी
पुलिस इस मामले में लगातार फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश भी डाल रही थी. इस बीच खजराना पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़ में फरारी काट रहा है. एक टीम को वहां पर दबिश के लिए भेजा गया. सूचना के आधार पर आरोपी अपने एक रिश्तेदार के यहां मिला. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर इंदौर ले आई. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बाद में इसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.